भिलाई। छत्तीसगढ़ में ED एक्शन मोड पर है। 2000 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर ED ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को पहले ही हिरासत में रखा है। अब इस मामले में ताजा खबर भिलाई से है। भिलाई के कारोबारी पप्पू ढिल्लन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई के कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को ED ने हिरासत में लिया है और कोर्ट में पेश किया है।
आपको बताते चलें, शराब घोटाले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही ED की टीम ने भिलाई में शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के ठिकानों पर रेड मारी थी। मिली जानकारी के अनुसार ED ने पप्पू ढिल्लन की संपत्ति को लेकर भी काफी देर तक पूछताछ की थी। पप्पू ढिल्लन को कोर्ट में भी पेश किया गया है।
हालांकि कोर्ट में पेशी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ढिल्लन का शराब का भी कारोबार है, जो छत्तीसगढ़ के साथ साथ झारखंड में भी है। इससे पहले ED ने इस मामले में अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को गिरफ्तार किया है। स्पेशल कोर्ट ने एजाज ढेबर को पहले चार दिन फिर पांच दिन की ED रिमांड मंजूर की है।