रायगढ़। प्रवर्तन निदेशालय की टीम खनिज मामलों की जांच पड़ताल करने कलेक्ट्रेट पहुंची है। कलेक्ट्रेट खुलते ही ईडी की टीम धड़धड़ाते हुए खनिज शाखा में पहुंच गई। खनिज शाखा जिस कारीडोर में है, उसे चारों तरफ सख्त पहरा बिठा दिया गया। सीआरपीएफ के हथियारबंद जवान बरामदे को घेर लिया। इनमें महिला जवान भी शामिल हैं।

ज्ञातव्य है, ईडी की तीन दिन से प्रदेश में छापेमारी चल रही है। आईएएस समीर विश्नोई और दो कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार करने की भी खबरें आ रही हैं। हालाकि, ईडी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर आधिकारिक सूत्रों द्वारा इसकी पुष्टि की जा रही है। जाहिर है, 11 अक्तूबर को तड़के ईडी की टीम ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, माइनिंग डायरेक्टर और एमडी जेपी मौर्या, आईएएस समीर विश्नोई समेत आधा दर्जन कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर दबिश दी थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *