रायपुर ( न्यूज़ टी 20)। छत्तीसगढ़ शासन की महिला अफसर भी अब ईडी के लपेटे में आ गई है। भिलाई के सूर्या रेसिडेंसी में रहने वाली अफसर सौम्या चौरसिया को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से ईडी को 4 दिन की रिमांड मिली है।महिला अफसर की गिरफ्तारी के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सीक्रेटरी से पिछले कई दिनों पूछताछ की जा रही थी। भिलाई में उनके निवास पर कई दफे ईडी की टीमें पहुंची।बताया जा रहा है कि ईडी ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग की अवैध वसूली सहित मनी लांड्रिंग के मामले में रेड की थी और उनके घर से बेनामी संपत्ति के कई दस्तावेज मिले थे। कोयला ट्रांसपोर्टिंग के अवैध वसूली के मामले जेल में बंद आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और इनके भाई लक्ष्मीकांत तिवारी सहित अन्य लोगों ने इनके तार जुड़े होने की बातें सामने आ रही हैं।ईडी ने महिला अफसर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड भी ले ली लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं की है। इधर ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले की कह चुके हैं।कि चुनाव नजदीक होने के कारण केन्द्र सरकार केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हाल ही में सीएम बघेल ने ईडी के पूछताछ के तरीके पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि ईडी का रवैय्या नहीं बदला तो छत्तीसगढ़ पुलिस कार्रवाई कर सकती है।खास बात यह है कि भानु प्रताप उपचुनाव के बीच भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद को अरेस्ट करने झारखंड की पुलिस 4 दिन से डेरा डाले बैठी हुई है , लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पा रही है । वही सेंट्रल ने ईडी के माध्यम से सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर प्रदेश सरकार को बैकफुट पर ला दिया है । अब राज्य सरकार के अगले कदम पर सभी की निगाहें लगी हुई है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *