दुर्ग/ जिला चिकित्सालय दुर्ग में मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव द्वारा जिला स्तर पर शिशु संरक्षण माह (एसएसएम) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच.के. साहू, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा जैन, हास्पिटल कंसल्टेंट, आरएमएनसीएच ए कंसल्टेंट एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन एवं शासन के द्वारा जारी निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण के साथ ही विटामिन ‘ए‘ (09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक 6 माह में 1 बार) एवं आईएफए सिरप (06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 2 बार) 1-1 एमएल लगातार 6 माह तक पिलाया जाएगा।
बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच तथा उन्हें पोषण आहार की सलाह के साथ-साथ अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी रिफर किया जाएगा व मध्यम कुपोषित बच्चों हेतु माताओं को आहार की सलाह दी जाएगी।
कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक में शिशु संरक्षण माह जुलाई-अगस्त 2024 को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा कार्ययोजना व ड्यू लिस्ट तैयार करवाते हुए जिला व ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को प्रशिक्षण में घर-घर भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान में सम्मिलित करने बाबत् मोबिलाईज कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश दिये गये हैं।