
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी लक्की साहू ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकुशी करने की कोशिश की। वीडियो में लक्की बिलासपुर के जंगल में बबूल के पेड़ से फांसी लगाते हुए नजर आ रहा है। लाइव वीडियो में 22 लोग उसे देख रहे थे, लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया।
इंस्टाग्राम लाइव पर लिखा – “पापा, बिलासपुर के जंगल में मुझे खोज लेना”

वीडियो से पहले लक्की ने अपने पिता को इंस्टाग्राम पर संदेश भेजा, “पापा, बिलासपुर के जंगल में आकर मुझे खोज लेना।” इसके बाद उसने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाने की कोशिश की।
12वीं का छात्र और कबड्डी खिलाड़ी था लक्की
लक्की साहू, दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के जंजगिरी गांव का निवासी था। वह मानसरोवर स्कूल में 12वीं का छात्र था और कबड्डी का उभरता हुआ खिलाड़ी भी था।
तीन दिन से लापता, परिजन और पुलिस कर रहे हैं तलाश
लक्की 15 अप्रैल की सुबह से लापता है। 17 अप्रैल को पिता राजेंद्र साहू ने कुम्हारी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 18 अप्रैल को उन्हें इंस्टाग्राम पर उसका लाइव वीडियो मिला, जिससे परिजनों में चिंता और बढ़ गई।
वीडियो दोस्त के आईपी एड्रेस से किया गया पोस्ट, जांच में जुटी पुलिस
सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के अनुसार, लक्की का लाइव वीडियो उसके दोस्त के आईपी एड्रेस से पोस्ट किया गया, जो बिलासपुर के तोरवा इलाके का निवासी है। पुलिस अब दोस्त की तलाश कर रही है, ताकि सच सामने आ सके।
वीडियो में दिखा छटपटाता हुआ, लेकिन मौत की पुष्टि नहीं
लक्की के वायरल वीडियो में वह फांसी के फंदे में झूलता हुआ जरूर दिख रहा है, लेकिन वीडियो के अंत तक उसकी मौत की पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस का मानना है कि वीडियो शूट के दौरान कोई और भी वहां मौजूद था, इसलिए यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह स्टंट फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए किया गया हो।
पुलिस की अपील: सोशल मीडिया पर इस तरह के कदम से बचें
पुलिस ने युवाओं और परिजनों से अपील की है कि वे मानसिक तनाव या किसी परेशानी के समय संवाद करें और इस तरह की घटनाओं से दूर रहें। सोशल मीडिया पर लाइक व फॉलोअर्स के लिए इस तरह की हरकत जानलेवा साबित हो सकती है।
