By Poornima
जनपद पंचायत सभाकक्ष दुर्ग में 73 ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनपद सदस्यों एवं वार्ड पंचों के आरक्षण की कार्यवाही प्राधिकृत अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्ग हरवंश मिरी एवं तहसीलदार दुर्ग प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा की जा रही है।
कार्यवाही के दौरान जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे, अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु, हुलेश्वर खूंटे, पंचराम सलामे सहित आरक्षण कार्यवाही में लगे टीम और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित है।