दुर्ग:- महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप, रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 के झारखंड में संचालित होने की सूचना पर दुर्ग पुलिस ने दबिश देकर ब्रांच को ध्वस्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था.
इससे पहले दुर्ग पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के दौरान ऑनलाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित की गई थी.
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप संचालित करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी. विशेष सूत्र भी लगाए गए थे. झारखंड में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के संचालन की सूचना मिलते ही एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट व थाने की टीम को झारखंड के हजारीबाग रवाना किया गया था.
एसपी ने बताया, पुलिस ने घेराबंदी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 03 नग लैपटाप, 17 नग मोबाइल, 02 नग पोर्टेबल वाई-फाई राऊटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.