वायरल वीडियो के आधार पर कार चालक व साथियों पर BNS और MV Act के तहत केस दर्ज
दुर्ग – तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से कार चलाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया। थाना नेवई पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल स्टंट वीडियो के आधार पर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई BNS धारा 281 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत की गई।
कैसे हुआ मामला?
25 नवंबर 2025 को उतई–नेवई मेन रोड ओवरब्रिज के पास कार CG 07 CN 6610 में सवार पाँच युवकों ने तेज गति से कार चलाते हुए खतरनाक स्टंट किए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई।
पेट्रोलिंग आरक्षक अरुण मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर 26 नवंबर को थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जांच में आरोप साबित होने पर पुलिस ने कार चालक
मेराज शाह (23 वर्ष), निवासी उमरपोटी, उतई
को गिरफ्तार कर कार भी ज़ब्त कर ली। आरोपी के विरुद्ध सभी कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी कर ली गई हैं।
साथियों पर भी कार्रवाई
स्टंट में शामिल अन्य चार युवक भी पहचान लिए गए और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
इनके नाम इस प्रकार हैं—
-
रहमान साव (22 वर्ष) – उल्लासनगर, कोहका
-
अदनान खान (23 वर्ष) – डिप्रापारा, दुर्ग
-
चंदन शाह (24 वर्ष) – स्टेशन मरौदा, नेवई
-
हुसैन शाह (21 वर्ष) – जुनवानी, स्मृतिनगर
इन सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निम्न अधिकारी-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
-
उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर
-
उपनिरीक्षक सुरेंद्र तारम
-
प्रधान आरक्षक जगतपाल जांगड़े (1647)
-
प्रधान आरक्षक हेमंत चंदेल (1052)
-
आरक्षक अरुण मिश्रा (983)
-
आरक्षक शाहबाज खान (1595)
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में कोई भी चालक इस तरह सड़क पर स्टंट करता पाया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।