
दुर्ग। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच दुर्ग शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा पंचशील नगर की बताई जा रही है। घटना स्थल पर युवक का शव मिलने से इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।
खाली प्लॉट में मिला युवक का शव
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक खाली प्लॉट में शव देखकर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।

मौके से बरामद हुई संदिग्ध स्कूटी
घटना स्थल से पुलिस को एक स्कूटी बिना नंबर प्लेट के मिली है, जिससे शक जताया जा रहा है कि हत्या में इसी वाहन का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।
रात में की गई हत्या, पुलिस जांच में जुटी
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या की वारदात शनिवार देर रात को अंजाम दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पहचान होते ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
जांच जारी, शहर में फैली सनसनी
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर किस वजह से इतनी बेरहमी से हत्या की गई। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
