होटल जांच के दौरान मिला जादू-टोने का गिरोह
दुर्ग। पुलिस ने मंगलवार रात होटल, ढाबा और लॉज में आकस्मिक जांच अभियान चलाया, जिसमें एक होटल से जादू-टोना करने वाले 5 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई दुर्ग के होटल न्यू इंडिया में की गई, जहां ये युवक ठहरे हुए थे।
मोबाइल में मिले जादू-टोने के फोटो और वीडियो
पुलिस की तलाशी के दौरान संदिग्धों के मोबाइल में जादू-टोने से संबंधित फोटो, वीडियो, हनुमान छाप और लक्ष्मी छाप सिक्के व अन्य रहस्यमयी सामग्री बरामद हुई। इन सामग्रियों ने पुलिस को शक में डाल दिया कि यह गिरोह किसी ठगी या धार्मिक छल का प्लान बना रहा था।
ओडिशा के कोरापुट जिले से आए थे युवक
पूछताछ में सामने आया कि सभी युवक ओडिशा के कोरापुट जिले के रहने वाले हैं। जांच में पता चला कि ये लोग दुर्ग जिले में आकर स्थानीय लोगों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठने की योजना बना रहे थे।
पांचों की पहचान और पुलिस की कार्रवाई
संदिग्धों की पहचान —
के. चंद्रशेखर, अनंत पुजारी, एम. सत्सा राव, लक्ष्मी नारायण खिलो और दैतारी माली — के रूप में हुई है।
इनमें से चार के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जबकि एक युवक के पास से चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
जिले में संदिग्धों पर कड़ी नजर
पुलिस ने कहा कि दुर्ग जिले में इस तरह के संदिग्ध गिरोहों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की धोखाधड़ी या अंधविश्वास फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।