Durg News: बेटी को जन्म देने के कुछ घंटे बाद मां की मौत, कुम्हारी के इस गांव में छाया मातम...

डिलीवरी के बाद बच्चेदानी फटने से तेज ब्लीडिंग, ICU में नहीं बच सकी मां की जान

दुर्ग, छत्तीसगढ़। जिला अस्पताल में एक हर्ष का क्षण कुछ ही घंटों में शोक में बदल गया, जब कुगदा गांव, कुम्हारी की निवासी महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म देने के बाद अचानक दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

डिलीवरी के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

  • आरती मारकंडे को बुधवार को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लाया गया था।

  • गुरुवार सुबह 10:30 बजे उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी से एक बेटी को जन्म दिया।

  • लेकिन डिलीवरी के कुछ देर बाद तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई और हालत बिगड़ने लगी।

बच्चेदानी फटने से हुई जटिलता, ICU में ऑपरेशन के बाद मौत

  • आरती की सास यशोदा गायकवाड़ के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि बच्चेदानी फट गई थी, जिससे जानलेवा ब्लीडिंग हो रही थी।

  • पति लोकेश मारकंडे ने डॉक्टरों के कहने पर 6 यूनिट ब्लड का इंतजाम किया।

  • आरती को ICU में भर्ती कर ऑपरेशन की अनुमति ली गई, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसे बचाया नहीं जा सका।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *