
भिलाई से बड़ी खबर
भिलाई। दुर्ग जनपद के सीईओ रूपेश पांडे पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस ने जताया विरोध
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि 24 सितंबर की शाम सीईओ रूपेश पांडे ने अपने मोबाइल नंबर से एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में गांधी जी के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। ठाकुर ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह गोडसे जैसी विचारधारा को बढ़ावा देने का संकेत है।

सात दिन में कार्रवाई नहीं तो आंदोलन
कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा है कि यदि 7 दिन के भीतर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है। ज्ञापन को सिटी कोतवाली थाना भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
