Durg News: घर में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

तीन दिन से बंद था घर, बदबू से हुआ खुलासा

दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के डूमरडीह गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान से तेज़ दुर्गंध आने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने जब घर के अंदर झांका तो दरवाजा बंद मिला। तुरंत पुलिस और फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई।

दरवाजा खुलते ही दिखा चौंकाने वाला मंजर

पुलिस ने जब मकान का दरवाज़ा खोला, तो अंदर 45 वर्षीय युवक मुख्तार सिंह सतनामी का सड़ी-गली अवस्था में नग्न शव पड़ा था। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

पत्नी बच्चों के साथ मायके में थी, पति घर में अकेला था

मुख्तार की पत्नी शांति ने बताया कि वह तीन दिन पहले बच्चों को लेकर मायके गई थी। उस समय मुख्तार ठीक-ठाक था, हालांकि वह डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज थे।

अटैक या कुछ और? मौत पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई मौत बताया है, संभवतः उन्हें अटैक आया होगा। लेकिन नग्न अवस्था में शव मिलने से ग्रामीणों में संदेह बना हुआ है।

फॉरेंसिक जांच में हुआ बड़ा खुलासा

शव के पास मिले खूननुमा तरल पदार्थ को लेकर हत्या की आशंका जताई गई थी। लेकिन फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद बताया कि यह बॉडी फ्लूड था, जो लाश के सड़ने पर निकलता है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी तस्वीर

मुख्तार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *