दुर्ग न्यूज: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 12.50 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी

दुर्ग — जिला दुर्ग के थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने एक बड़ी ठगी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी।

आरोपी ने चेक के माध्यम से लिए थे रुपये

मामले में प्रार्थी गोवर्धन साहू (निवासी – हनोदा) ने थाना पद्मनाभपुर में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी विजय कुमार कोसरे ने खुद को ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताते हुए 6 नवंबर 2023 से 3 अप्रैल 2024 के बीच चेक के माध्यम से कुल 12 लाख 50 हजार रुपये लिए और बाद में रकम वापस नहीं की।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 420 भादवि (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

आरोपी की लोकेशन बदलते रहने से बढ़ी मुश्किल

पद्मनाभपुर पुलिस टीम ने आरोपी की पतासाजी के दौरान उसके ग्राम उमरपोटी (उतई, दुर्ग) में जाकर जांच की, लेकिन वह वहां नहीं मिला। जानकारी मिली कि आरोपी रूआबंधा क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है।
बाद में पुलिस को पता चला कि आरोपी मोहन नगर क्षेत्र में अपने दोस्त के घर में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी विजय कुमार कोसरे (उम्र 39 वर्ष, निवासी – उमरपोटी, उतई, दुर्ग) को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

पुलिस की चेतावनी

दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा शेयर ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेश का लालच देने पर सावधानी बरतें। किसी भी आर्थिक लेन-देन से पहले उसकी सत्यता की जांच करें ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *