Durg News: कल्याण कॉलेज विवाद में 2 NSUI छात्र नेता गिरफ्तार, विधायक प्रतिनिधि फरार

दुर्ग | Kalyan College Controversy: दुर्ग के कल्याण कॉलेज, सेक्टर-7 में 9 दिसंबर को हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। NSUI से जुड़े दो छात्र नेताओं—हरदीप पात्र और दीपक पाल—को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं भिलाई नगर विधायक प्रतिनिधि आकाश कनौजिया सहित अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

प्राचार्य से दुर्व्यवहार का मामला, FIR दर्ज

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने भिलाई नगर थाना में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, परीक्षा फॉर्म की जांच और हस्ताक्षर के दौरान एनएसयूआई नेता आकाश कनौजिया अपने साथियों के साथ अनाधिकृत रूप से प्राचार्य कक्ष में घुसे, नारेबाजी की और अश्लील गाली-गलौज की।

घटना का पूरा घटनाक्रम

गार्ड को धक्का देकर जबरन प्राचार्य कक्ष में प्रवेश

प्राचार्य पर पर्चे फेंकना और टेबल पर रखी नेम प्लेट पर स्याही पोतना

जूते-चप्पलों की माला पहनाने की कोशिश

कुर्सी से उठने का दबाव बनाकर अपमानित करना

बताया गया कि यह प्रदर्शन चतुर्थ वर्ग की दो महिला कर्मचारियों को पुनः नौकरी पर रखने और सार्वजनिक माफी की मांग को लेकर किया गया था।

किन धाराओं में मामला दर्ज

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में
धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अब तक दीपक पाल और हरदीप पात्रे की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि आकाश कनौजिया सहित अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले में कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *