दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जामुल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बार में शुरू हुआ विवाद देर रात जानलेवा हमले में बदल गया। आरोपियों ने युवक और उसके माता-पिता पर चाकू व रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

  • पीड़ित विकास मिश्रा (20 वर्ष), निवासी वार्ड 16 कन्हार पारा, शिवपुरी जामुल, भिलाई स्टील प्लांट में हेल्पर का काम करता है।

  • 5 सितंबर की रात करीब 10:45 बजे वह राजधानी बार से बाहर निकल रहा था।

  • इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले पंकज साहू, सागर और आकाश राजपूत उर्फ लालू वहां पहुंचे और धक्का-मुक्की करने लगे।

  • विकास ने शांति बनाए रखने को कहा, लेकिन उन्होंने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी – “तुझे देख लेंगे।”

  • इसके बाद विकास घर लौट गया।

हमला घर के बाहर

  • 6 सितंबर की रात लगभग 12:20 बजे, जैसे ही विकास घर के बाहर पहुंचा, तीनों आरोपी चाकू और रॉड लेकर वहां मौजूद थे।

  • उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

  • पंकज साहू ने चाकू से वार किया, जिसे विकास ने झुककर बचा लिया, लेकिन दूसरा वार उसकी बाईं आंख के पास लग गया।

परिवार को भी बनाया निशाना

  • शोर सुनकर विकास के पिता आई डी मिश्रा, मां उषा मिश्रा और भाई बाहर आए और बीच-बचाव करने लगे।

  • इस दौरान पंकज ने पिता के कंधे पर चाकू से वार किया, जिससे गंभीर चोट आई।

  • आकाश राजपूत ने मां उषा मिश्रा को बाल पकड़कर पीटा, जिससे उनके चेहरे और सीने में चोट आई।

  • सागर ने भी हमला जारी रखा।

  • घायल पिता को तुरंत सुपेला शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए दुर्ग रेफर कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

  • पीड़ित की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया।

  • तीनों आरोपियों पंकज साहू, सागर और आकाश राजपूत उर्फ लालू के खिलाफ

    • भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(2)-BNS (जानलेवा हमला)

    • और धारा 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

  • पुलिस ने बयान दर्ज कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का बयान

जामुल पुलिस अधिकारियों के अनुसार –

  • यह हमला सिर्फ व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं था, बल्कि हत्या की नियत से प्राणघातक हमला था।

  • आरोपियों ने चाकू और रॉड का प्रयोग कर पूरे परिवार को गंभीर रूप से घायल किया।

  • मामले की पूरी जांच कर आरोपियों को न्यायालय में कठोर सजा दिलाई जाएगी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *