
खैरागढ़-राजनांदगांव रोड पर दर्दनाक टक्कर
दुर्ग संभाग में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खैरागढ़-राजनांदगांव मार्ग पर ठेलकाडीह स्थित आशीर्वाद ढाबा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार मामा-भांजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
गणेश विसर्जन झांकी देखने निकला था परिवार
जानकारी के अनुसार, बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (32 वर्ष) अपने भांजे मोहित साहू (13 वर्ष), पत्नी करिश्मा और दो नन्हीं बेटियों (डेढ़ और तीन साल) के साथ बाइक पर बैठकर राजनांदगांव झांकी देखने जा रहे थे। झांकी का उत्साह परिवार में भरपूर था, लेकिन यह सफर उनके लिए आखिरी साबित हुआ।

मौके पर मामा-भांजा की मौत
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिलेश साहू और मासूम मोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई।
पत्नी और बच्चियां अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल करिश्मा और दोनों मासूम बेटियां लहूलुहान अवस्था में सड़क पर तड़पती रहीं। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गांव में पसरा मातम
इस हादसे के बाद बल्देवपुर गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदारों ने बताया कि रिलेश हमेशा खुशमिजाज रहते थे और बच्चों से झांकी दिखाने का वादा किया था। लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने पूरा परिवार उजाड़ दिया।
सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल
यह हादसा एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार के खतरे को उजागर करता है। पांच लोगों का एक ही बाइक पर सवार होना और लापरवाह वाहन चालकों की लापरवाही ने दो जिंदगियां लील लीं और एक परिवार को बर्बाद कर दिया।
