26 जनवरी को सभी शराब दुकानें, बार और क्लब रहेंगे बंद
दुर्ग। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को दुर्ग जिले में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है। इस दिन जिले की सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें और मदिरा परोसने वाले प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर लिया गया फैसला
यह आदेश आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा जारी कंडिका क्रमांक 22(1) के अंतर्गत दिया गया है। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
किन-किन प्रतिष्ठानों में रहेगा प्रतिबंध
शुष्क दिवस के तहत दुर्ग जिले में स्थित सभी—
-
देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें
-
होटल-बार, रेस्टोरेंट-बार
-
क्लब और अहाता
-
एफ.एल., सी.एस., एल.एल. श्रेणी के लाइसेंसधारी प्रतिष्ठान
-
भिलाई स्थित मदिरा भंडारण भाण्डागार
पूरी तरह बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की शराब बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी।
लाइसेंसधारकों को सख्त निर्देश
प्रशासन ने सभी संबंधित लाइसेंसधारकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी
प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय राष्ट्रीय पर्व पर शांति, अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम दिनभर निगरानी करेगी।
