
दुर्ग में ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है।
नगपुरा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया।
हालांकि पुलिस की तत्परता और बैंक कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ी चोरी की वारदात टल गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सुबह खुला राज: टूटा मिला बैंक का शटर और वॉल्ट का ताला
17 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे बैंक के चपरासी तोप सिंह पारकर ने
ब्रांच मैनेजर अंकिता भदौरिया को फोन कर सूचित किया कि
बैंक के शटर का ताला टूटा हुआ है।
जब मैनेजर मौके पर पहुंचीं, तो देखा कि वॉल्ट रूम के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था
और अंदर रखे सेफ को तोड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन चोर असफल रहा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पकड़ा गया आरोपी
शिकायत दर्ज होने के बाद नगपुरा चौकी पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने ग्राम कोटनी निवासी पंकज साहू को हिरासत में लिया।
पूछताछ में पंकज ने ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने उसके पास से चार टूटे हुए ताले और एक लोहे का सब्बल बरामद किया है।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी पंकज साहू को
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि
क्या इस चोरी के प्रयास में अन्य व्यक्ति भी शामिल थे।
बैंक प्रबंधन ने बढ़ाई सुरक्षा, पुलिस ने दी चेतावनी
घटना के बाद ग्रामीण बैंक प्रबंधन ने रात के सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी को दें।
पुलिस का कहना है कि सतर्कता ही अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।
