Durg Constable Suicide News: आरक्षक ने की आत्महत्या, फांसी पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

CG Police News | Durg Suicide Case | Chhattisgarh Constable Found Dead

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिला पुलिस बल में तैनात एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली। मृतक कांस्टेबल की पहचान सुरेंद्र साहू के रूप में हुई है, जो पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने निवास स्थान में फांसी पर लटका मिला।

कांस्टेबल ने लगाई फांसी, मौके पर ही मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र साहू दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ थे। सोमवार की सुबह जब परिवार वालों ने उन्हें आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला।

आत्महत्या के कारण अज्ञात, पुलिस कर रही जांच

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांस्टेबल ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल जांच के आधार पर आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जाएगा।

मानसिक तनाव या व्यक्तिगत कारण?

प्रारंभिक जांच में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक किसी मानसिक तनाव या पारिवारिक समस्या से जूझ रहा था या नहीं। साथी कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस बल में फिर एक आत्महत्या, सिस्टम पर उठे सवाल

इस तरह के आत्मघाती कदम एक बार फिर पुलिस व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। लगातार बढ़ते तनाव और डिप्रेशन को नजरअंदाज करना शायद इस घटना की एक वजह हो सकती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *