
By Poornima
कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह ने आज तहसील कार्यालय दुर्ग में भुइयां कार्यक्रम के तहत राजस्व रिकॉर्ड शुद्ध रखने हेतु लंबित प्रकरणों जैसे खसरा संकलन, विलोपन, शून्य रकबा, नक्शा बतांकन,स्वत नामांतरण, dsc, कृषक पंजीयन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने राजस्व नक्शे में बतांकन, न्यायलयीन आदेश उपरांत राजस्व अभिलेख दुरुस्ती हेतु लंबित प्रकरणों, भूस्वामी विहीन खसरा, आदि के संबंध में एक एक करके चर्चा कर समाधान के टिप्स भी दिए।
शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में इस कार्य को पूर्ण करने कड़े निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने बड़े पैमाने में लंबित नक्शे के बतांकन करने विशेष अभियान चलाने राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों को लक्ष्य दिए है साथ ही डायवर्सन कराने के बाद जिन भूमिस्वामियों ने डायवर्सन की राशि जमा नहीं की गई उनसे लंबित डायवर्सन राशि वसूली करने भी अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
विदित हो कि डायवर्सन के करोड़ों राशि वसूली हेतु लंबित है। डायवर्सन के बड़े बकाया
दारों को चिन्हित कर उनसे बकाया राशि जमा करवाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के इस निर्देश के बाद डायवर्सन के बड़े बकायादारों से लंबित बकाया राशि वसूली में तेजी आएगी
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग हरवंश miri, भू अभिलेख शाखा प्रभारी श्रीमती लता उर्वशा, अधीक्षक भू अभिलेख अजित चौबे, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, श्रीमती क्षमा यदु, हुलेश्वर खूंटे, ढाल सिंग बिसेन, वासु मित्र दीवान,,सभी सहित राजस्व निरीक्षक , पटवारी , भुइया ऑपरेटर शिप्रा सिंह उपस्थित थे।
