
ईडी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप, दीपक नगर में सुबह-सवेरे मारा छापा
दुर्ग, छत्तीसगढ़। मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं के संदेह में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह दुर्ग के एक नामी होटल कारोबारी के आवास पर छापा मारा है। कार्रवाई दीपक नगर स्थित उनके आलीशान बंगले में की गई।
इनोवा गाड़ियों में पहुंची टीम, सुबह 6 बजे की रेड
-
ईडी की टीम दो इनोवा गाड़ियों में सवार होकर सुबह 6 बजे बंगले पर पहुंची।
-
जांच कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर CRPF के जवानों को भी तैनात किया गया है।
-
सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल डेटा खंगाले जा रहे हैं।
होटल व्यवसाय से जुड़ा है कारोबारी
-
जिस व्यक्ति के यहां छापा पड़ा है, वह छत्तीसगढ़ के प्रमुख होटल कारोबारियों में से एक माना जाता है।
-
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आर्थिक लेन-देन और संपत्तियों की जांच की जा रही है।
ईडी सूत्रों ने दी चुप्पी, लेकिन हलचल तेज
-
ईडी के अधिकारियों ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
-
इलाके में सुबह से ही सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है।
-
स्थानीय लोगों में कार्रवाई को लेकर काफी उत्सुकता और चर्चाएं हैं।
जांच जारी, दस्तावेजों की गहन पड़ताल
-
कार्रवाई अब भी चल रही है और कई घंटे तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
-
त्रों के मुताबिक, कारोबारी से संबंधित अन्य ठिकानों पर भी छापे की तैयारी की जा रही है।
