दुर्ग जिले के लिटिया-सेमरिया चौकी क्षेत्र में एक लूट की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां गूगल मैप के सहारे रास्ता खोज रहे एक डीजल टैंकर ड्राइवर को अज्ञात युवकों ने निशाना बनाकर मोबाइल, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए।
रात में रास्ता भटककर ड्राइवर जब बिरेझर गांव पहुंचा, तभी चार लड़कों ने उसकी गाड़ी रोककर वारदात को अंजाम दिया।
कैसे हुई घटना? – ड्राइवर ने खुद बताया पूरा घटनाक्रम
पीड़ित ड्राइवर वंशराज यादव (50), निवासी उत्तर प्रदेश, ने बताया:
-
6 दिसंबर को वे लखौली इंडियन ऑयल डिपो से टैंकर (नं. CG06HE6113) में डीजल लेकर राजनांदगांव के ओम शांति फ्यूल पर पहुंचे थे।
-
डीजल खाली करने के बाद वे वापस लखौली लौट रहे थे।
-
गूगल मैप से रास्ता देखते हुए गलती से गांव के रास्ते बिरेझर की ओर मुड़ गए।
-
रात 11 बजे बिरेझर के प्रवेश द्वार पर 3–4 लड़कों ने ब्रेकर के कारण धीमी हुई गाड़ी रोक ली।
जैसे ही गाड़ी रुकी, युवकों ने चालक की तरफ का दरवाजा खोलकर कॉलर पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश की। हेल्पर अंकित यादव ने किसी तरह बचाव किया।
लूटेरों ने क्या-क्या लूटा? – मोबाइल, नकदी से लेकर पहचान पत्र तक गायब
लुटेरों ने:
-
मोबाइल फोन
-
पर्स
-
₹3000 नकद
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
आधार कार्ड
-
PAN कार्ड
सब कुछ छीन लिया।
ड्राइवर के अनुसार, घटनास्थल पर स्ट्रीट लाइट जल रही थी, इसलिए यदि आरोपी सामने आते हैं, तो वह पहचान सकता है।
डर के साए में बीती रात – पेट्रोल पंप पर खड़े रहे
लूट के बाद चालक और हेल्पर घबराकर मेन रोड की ओर लौट गए और एक पेट्रोल पंप के पास वाहन रोककर रातभर वहीं रहे।
अगली सुबह वे लिटिया-सेमरिया चौकी पहुंचे और FIR दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई – अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया:
-
अज्ञात लुटेरों की तलाश जारी है
-
गांव और आसपास के संदिग्ध इलाकों में तलाश शुरू कर दी गई है
-
सीसीटीवी और अन्य सुरागों की जांच जारी है
-
पीड़ित को किसी तरह की चोट नहीं लगी है