दुर्ग। जिले में नशा कारोबार पर नकेल कसने के लिए दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पिछले 7 महीनों (1 जनवरी से 31 जुलाई 2025) में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 71 केस दर्ज किए और कुल 155 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें 21 महिलाएं भी शामिल हैं, जो नशा बेचते हुए पकड़ी गईं।

सबसे ज्यादा कार्रवाई गांजे पर

एसएसपी विजय अग्रवाल ने जानकारी दी कि पुलिस ने नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। सबसे ज्यादा कार्रवाई सूखा गांजा (Cannabis) की तस्करी पर हुई है। इसके अलावा हेरोइन, ब्राउन शुगर, नशे की टेबलेट और सिरप भी जब्त किए गए हैं।

पिछले साल से ज्यादा गिरफ्तारियां

एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत इस साल केवल 7 महीनों में ही पिछले साल की तुलना में ज्यादा गिरफ्तारियां की गई हैं। यह पुलिस की सख्ती और ताबड़तोड़ कार्रवाई को दर्शाता है।

बाहरी राज्यों पर भी नजर

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले के अलावा बाहरी राज्यों से जुड़े नशा तस्करों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस थानों और क्राइम ब्रांच की टीमें इस दिशा में सख्त कार्रवाई कर रही हैं ताकि जिले में नशे का कारोबार जड़ से खत्म किया जा सके।

समाज को नशा मुक्त बनाने की पहल

दुर्ग पुलिस का यह अभियान समाज को नशे के खतरे से बचाने और युवाओं को सही दिशा में लाने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *