
भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-1 सुंदर नगर में दो युवकों ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए खौफनाक तरीका अपनाया। शुक्रवार रात बदमाशों ने एक घर के दरवाजे के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
मुर्गे की बलि और टोटकों से डराने की कोशिश
एक अन्य घर के बाहर मुर्गे की बलि दी गई। साथ ही कटे हुए नींबू में सुई चुभोई गई, सफेद सिंदूर और काली चूड़ियां भी फेंकी गईं। पूरा माहौल तांत्रिक क्रियाओं जैसा बना दिया गया, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।

सुबह 4 बजे खुला राज, परिवार सहमा
जब घर के मालिक एस. नरेश सुबह 4 बजे उठे और दरवाजा खोला, तो यह सब देख दंग रह गए। उन्होंने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी को बाहर जाने से मना किया। इसके बाद उन्होंने बेटे एस. बाला राजू को घटना की जानकारी दी।
शिकायत दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
बेटे के पहुंचने पर मोहल्ले में लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने लोगों को समझाया कि यह किसी की शरारत है। इसके बाद उन्होंने छावनी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टोना-टोटका का सामान हटाया और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश हो रही
परिवार को शक है कि मोहल्ले के दो-तीन लोगों से उनकी पुरानी रंजिश है और वही इसके पीछे हो सकते हैं। पुलिस अब आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
