
DU Jobs 2025: अगर आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है.दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)ने श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग)में असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो सैलरी 57,700 से लेकर 1,82,400 रुपये तक मिलेगी.इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2025 है.
DU Vacancy 2025: क्या है ये वैकेंसी?
DU के श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग)में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कई पद खाली हैं और इस भर्ती के जरिए कुल 57 पोस्ट्स भरे जाएंगे जिसमें अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए मौके मिलेंगे. इसमें कॉमर्स में 21 पद, कंप्यूटर साइंस में 6 पद, इकोनॉमिक्स में 7 पद, इंग्लिश में 6 पद, हिंदी में 7 पद, इतिहास में 3 पद, मैथमेटिक्स में 3 पद, पॉलिटिकल साइंस में 1 पद, फिजिकल एजुकेशन में 1 पद और एन्वायरमेंट अध्ययन में 2 पदों पर वैकेंसी हैं.ये मौका उन लोगों के लिए है जो पढ़ाने का शौक रखते हैं और DU जैसे बड़े संस्थान में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं.

DU Faculty Jobs Notification 2025: डीयू में वैकेंसी का नोटिफिकेशन.
DU Assistant Professor Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?
अगर आप सिलेक्शन हो जाते हैं तो हर महीने पे लेवल 10 के तहत 57,700 रुपये से शुरू होने वाली सैलरी मिलेगी जो 1,82,400 रुपये तक जा सकती है यानी अच्छी कमाई के साथ-साथ रेस्पेक्ट और ग्रोथ भी मिलेगी. यहां देखें नोटिफिकेशन
DU Notification 2025, DU Assistant Professor Recruitment 2025: डीयू में कहां कितने पद?
कैसे करें अप्लाई?
अप्लाई करना बिल्कुल आसान है.बस ये स्टेप्स फॉलो करें.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rec.uod.ac.in पर जाएं.होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.अपना रजिस्ट्रेशन करें और यूजरनेम-पासवर्ड बनाएं.लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें.फॉर्म चेक करें.फीस जमा करें और सब्मिट कर दें.आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें.6 सितंबर 2025 तक अप्लाई करना न भूलें वरना मौका हाथ से निकल जाएगा.DU में नौकरी पाना सबका सपना होता है और ये भर्ती आपको वो मौका दे रही है. 57 पदों के लिए जल्दी से अप्लाई कर दें.
