DSSSB recruitment 2024: दिल्‍ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं ये भर्तियां पर्सनल असिस्‍टेंट, सीनियर असिस्‍टेंट और जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट के पदों पर होनी हैं. जो अभ्‍यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिल्‍ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और यहां जारी नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल को ध्‍यान से देख लें.

कुल 990 पदों पर भर्तियां

दिल्‍ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से कुल 990 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें सबसे अधिक पद जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट के हैं. इसके लिए कुल 556 पद निकाले गए हैं. पर्सनल असिस्‍टेंट के 383 पदों पर भर्तियां होनी हैं, इसी तरह सीनियर पर्सनल असिस्‍टेंट के लिए 41 पद निर्धारित किए गए हैं.

12वीं पास कर सकते हैं अप्‍लाई

दिल्‍ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) की इन भर्तियों के लिए ऐसे सभी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्‍होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो या इसके अलावा वह भी आवेदन कर सकेंगे जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इन पदों के लिए 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के अभ्‍यर्थी अप्‍लाई कर सकते हैं.

ST/SC फ्री में करें अप्‍लाई

दिल्‍ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) के इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थियों को आवेदन शुल्‍क देना होगा इसमें जनरल ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्‍मीदवारों को फॉर्म भरते समय 100 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग उम्‍मीदवारों को किसी भी तरह का कोई शुल्‍क नहीं देना होगा. महिला अभ्‍यर्थी भी फ्री में आवेदन कर सकती हैं.

किसको मिलेगी कितनी सैलरी

दिल्‍ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीनियर पर्सनल असिस्‍टेंट को 47600 से लेकर 151000 रुपये तक हर महीने सैलरी मिलेगी. जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट को 29200 से लेकर 92300 रुपये महीने तक की सैलरी तय है. पर्सनल असिस्‍टेंट को 44900 से 142400 रुपये की सैलरी मिलेगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *