पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम प्रखर मारवा, मोह.आवेश एवं प्रिया स्वर्णकार निवासी रायपुर का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर एमडी ड्रग्स पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर एमडी ड्रग्स को गोवा से लाना और अपने अन्य साथी अभय ठाकुर, नेहा भगत के साथ मिलकर घुम-घुमकर बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने अभय ठाकुर, नेहा भगत को भी पकड़ा है। प्रखर मारवा का टीवीएस का एक शो रूम भी है।
पांचों आरोपियों के कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये, एक्टिवा व एक कार जब्त किया गया। थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 457/22 धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
प्रखर मारवा पिता समित मारवा उम्र 26 साल निवासी ब्लॉक ए फ्लैट नं. 102 तेंदुआ अपार्टमेंट दलदल सिवनी थाना पण्डरी रायपुर।
अभय कुमार मिर्चे पिता कन्हैया लाल मिर्चे उम्र 19 साल निवासी गली नं. 02 तेलीबांधा।
मोह. आवेश पिता मोह. असलम उम्र 22 साल निवासी फव्वारा चौक के पास बैरन बाजार।
प्रिया स्वर्णकार पिता शत्रुघन स्वर्णकार उम्र 27 साल निवासी ए-24 मारूती रेसीडेन्सी अमलीडीह।
नेहा भगत पिता धनी राम भगत उम्र 24 साल निवासी म.नं. 124 व्ही.आई. पी स्टेट शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर स्थाई पता सीतापुर सरगुजा।