कोरबा। कर्ज से परेशान होकर दवा कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद कारोबारी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, ज़िसमें उसने परिवार वालो से माफी मांगने के अलावा परिवार से बहुत प्यार करने की बात लिखी है। घटना दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत है। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनीपाली में स्थित साड़ा कालोनी में रहने वाले हितेश पांडेय (36) दवा कारोबारी थे। वह मेडिकल एजेंसी चलाते थे। उनकी मेडिकल एजेंसी से कई दवा दुकानो को दवाई सप्लाई होती थी।

उनके पिता स्व. रामविलास पांडेय एनटीपीसी के रिटायर्ड एम्प्लाई थे। 2019 में हितेश पांडेय की शादी हुई थी। कोरबा पुरानी बस्ती में ही उनका ससुराल था। उनकी शादी के कुछ माह बाद ही उनके पिता की मौत हो गई थी। उनकी दो बहनें है, जिनमे एक की काफी पहले ही शादी हो चुकी थी। जबकि छोटी बहन की शादी हितेश ने पिता के जाने के बाद पिछले साल ही बड़े धूमधाम से बिलासपुर में जाकर की थी। हितेश पांडेय का एक ढाई वर्षीय बेटा है। उनका घर दो मंजिला था,जिसमे उपर के मंजिल में हितेश पांडेय अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहते थे। जबकि नीचे के हिस्से में उनकी मां रहती थी।

कल सुबह हितेश ने अपनी पत्नी को बच्चे के साथ उसके पुरानी बस्ती स्थित मायके भेज दिया। परिजनों ने बताया कि कोरबा में कोई ज्योतिष आये हैं, जिनसे मिलने दोनो पति पत्नी जाने वाले थे। पर एन वक्त पर हितेश ने तबियत खराब होने का बहाना कर के पत्नी को ही अकेले भेज दिया। पत्नी ने कोरबा जाकर हितेश को फोन भी लगाया और बताया कि मैं दोपहर तक वापस आ जाऊंगी। उसके बाद थोड़ी देर बाद काल करने पर हितेश का काल रिसीव नही हुआ।

तब उसकी पत्नी ने नीचे प्रथम तल पर रहने वाली हितेश की माँ को फोन किया और ऊपर जा कर देखने को कहा। हितेश की मां ने जब ऊपर जा कर देखा तो हितेश पंखे पर गमछा बांध फांसी पर झूल गया, जिसको देख हितेश की मां के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने पड़ोसियो समेत परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर दर्री पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम करवाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,परिजनों ने जांजगीर जिले में चाम्पा के पास स्थित गृहग्राम पचोरी में उनका अंतिम संस्कार किया।

सुसाइड नोट में लिखा टाइम, व परिजनों से मांगी माफी:-

हितेश ने फांसी लगाने से पहले बकायदा नहा धोकर पूजा पाठ करते हुए माथे पर तिलक लगाया। उसके बाद एक सुसाइड नोट लिखा जिसमे 27 तारीख की डेट के साथ सुबह दस बजे का टाइम भी दिया। सुसाइड नोट में हितेश ने लिखा है कि मैं अपने कर्जे से परेशान हूं और दिवालिया हो गया हूं,मेरे पास मरने के अलावा कोई चारा नही बचा है। साथ ही आत्महत्या के लिए खुद को ही जवाबदार बताया। अपनी माँ से माफी मांगते हुए हितेश ने लिखा है कि मम्मी माफ कर देना मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। साथ ही पत्नी आशा के लिए sorry आशा लिखा है। और बच्चे के लिए बाबू i love you लिखा है। अपनी दोनो बहनों का नाम लिखते हुए लिखा है कि गुड़िया और बाबी माफ कर दो।

बताया जा रहा है कि हितेश को उसके कुछ परिचितों ने सट्टे की लत लगा दी थी। सट्टे की लत के चलते वह काफी रकम हार गया था। अपने पिता के एनटीपीसी से रिटायरमेंट पर व उनकी मौत के बाद बीमा क्लेम से उसे लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की राशि मिली थीं। जिसे वह परिजनों के अनुसार सट्टे में हार गया था। इसके अलावा उसने कुछ माह पहले बैंक से भी लोन लिया था और अपनी पत्नी के गहनों को भी गिरवी रख दिया था।

इसके अलावा बाहरी मार्केट से भी हितेश ने कर्ज उठाया था। कर्ज के बोझ तले दबकर वह लगातार परेशान रहा करता था। परिजनों ने बताया कि बिलासपुर के किसी सूर्यकांत पंडा और कोरबा के किसी राठौर के द्वारा उसे लगातार रकम के लिए दबाव बना कर परेशान किया जा रहा था। इनके अलावा अन्य तगादेदार भी थे, पर उन सभी का नंबर हितेश ने ब्लॉक कर रखा था। जिसके बाद भी कुछ लोग उसे घर आकर रकम के लिए परेशान करते थे।

परिजनों ने बताया कि हम हितेश को गुमशुम देख कर हमेशा समझाइश देते थे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, साथ ही उसकी स्थिति को देखते हुए उसे कोई भी गलत कदम नही उठाने को बोलते थे, पर हितेश ने आखिरकार गलत कदम उठा ही लिया और मौत को गले लगा लिया। आयमहत्या के बाद इस बात की चर्चा मोहल्ले में होती रही कि हितेश ने सुसाइड नोट में सिर्फ इसलिए ही अपनी मौत के जिम्मेदारों का नाम नही लिखा क्योकि वे उसके परिजनों को और परेशान न करें। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के अलावा हितेश का मोबाइल भी जब्त किया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *