जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर नशेड़ी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पुरंगा क्षेत्र की है। हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में ग्राम पुरंगा निवासी दसई साय (50) ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके घर के बगल में इसके चाचा जधिया साय (80) का घर है।
5 अक्टूबर की रात 8 बजे जधिया साय अपने घर में बैठा था। इस दौरान उसका चचेरा भाई अलंग साय बस्ती की ओर से शराब के नशे में चूर होकर आया और अपनी पत्नी से फिर से शराब पीने के लिये पैसा की मांगने लगा। पत्नी ने नहीं दिया तो उसने उसे दौड़ाया। तब उसकी पत्नी बच्चों को लेकर बस्ती की ओर भाग गई।