भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20)। दुर्ग लोक सभा के सांसद विजय बघेल फिलहाल प्रयागराज में चुनावी दौरे पर हैं, जब उन्हें जानकारी हुई की भिलाई टाउनशिप में 21 मई से एक वक्त ही जल आपूर्ति की जाएगी, जिसकी वजह प्रबंधन द्वारा मरोदा टैंक में पानी की कमी बताई गई है, तब सांसद विजय बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था करने आदेशित किया, जिसे जल विभाग द्वारा तत्काल स्वीकृत कर अधिकारियों द्वारा गंगरेल बांध से प्रतिदिन 400 क्यूसेक पानी मरोदा टैंक को दिया जाएगा गंगरेल बांध और मरोदा टैंक के बीच की दूरी 100 किलोमीटर होने के कारण लगभग 153 से 160 क्यूसेक पानी मरौदा टैंक में पहुंच सकता है ।                          अत्यधिक गर्मी होने के कारण लगभग 60 से 65% पानी रास्ते में व्यर्थ हो जाता है टाउनशिप के निवासियों को लंबे समय के बाद दो वक्त की जल आपूर्ति होना प्रारंभ हुई थी जिसकी मांग यहां के निवासी कर्मचारी कर्मचारी यूनियन लगातार करते रहे है। जन भावनाओं को ध्यान रखते हुए हमारे राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही हमने दोनों वक्त का पानी गर्मी में प्रारंभ कराया भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा मरोदा टैंक के जलाशय में कम पानी होने पर दूसरे वक्त का पानी बंद करने का निर्णय लिया जिसकी जानकारी मिलने पर सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार से गंगरेल डेम से अतिरिक्त जल आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा टैंक में किए जाने हेतु आदेशित किया जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र को किसी प्रकार की पानी की कमी नहीं होगी और भिलाई टाउनशिप में दोनों वक्त सुचारू जलापूर्ति करने हेतु सांसद महोदय ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन डायरेक्टर इंचार्ज को निर्देशित किया जिसके बाद बी एस पी प्रबंधन द्वारा दोनों वक्त की जल आपूर्ति जारी रखने का आदेश जारी किया गया।                                                                              साथ ही सांसद विजय बघेल ने कबीरधाम जिले में हुई दर्दनाक घटना में 19 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त किया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा हुआ है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *