
148 पदों पर DRDO में साइंटिस्ट की भर्ती, सुनहरा मौका इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए
नई दिल्ली। अगर आपका सपना है देश की सेवा विज्ञान के क्षेत्र में करना, तो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। DRDO Recruitment & Assessment Centre (RAC) के अंतर्गत साइंटिस्ट ‘बी’ के कुल 148 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि – रोजगार समाचार में प्रकाशन से 21 दिन के भीतर करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया DRDO की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें।

DRDO में किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
-
DRDO में साइंटिस्ट ‘B’ – 127 पद
-
ADA (Aeronautical Development Agency) में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘B’ – 9 पद
-
Encadred साइंटिस्ट ‘B’ पद – 12 पद
योग्यता और आयु सीमा – आवेदन से पहले जरूर पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिग्री और मान्य GATE स्कोर होना चाहिए। विस्तृत जानकारी DRDO की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में दी गई है।
चयन प्रक्रिया – बिना लिखित परीक्षा, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
-
उम्मीदवारों को GATE स्कोर के आधार पर 1:10 अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-
चयनित उम्मीदवारों को DRDO द्वारा पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-
अंतिम चयन में GATE स्कोर को 80% वेटेज और इंटरव्यू को 20% वेटेज मिलेगा।
-
मेरिट सूची अनुशासन और श्रेणीवार तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क – कौन कितनी फीस देगा?
-
UR/OBC/EWS पुरुष उम्मीदवार – ₹100
-
SC/ST/दिव्यांग/महिला उम्मीदवार – ₹0 (निःशुल्क)
DRDO भर्ती के जरूरी लिंक
