
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में पेड इंटर्नशिप, आज है आवेदन की आखिरी तारीख!
नई दिल्ली — अगर आप विज्ञान और रक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। DRDO की नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (NSTL) ने अपने 6 महीने के पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन मंगाए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि आज (14 जुलाई) है, इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन करें।
इंटर्नशिप कहां होगी?
-
इंटर्नशिप DRDO की रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (DRDL), हैदराबाद में होगी।
-
यह प्रयोगशाला भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अत्याधुनिक मिसाइल टेक्नोलॉजी पर काम करती है।
सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप / स्टाइपेंड?
-
चयनित उम्मीदवारों को ₹5,000 प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा।
क्या है आवेदन की योग्यता?
-
उम्मीदवार AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त संस्थानों से फुल टाइम UG या PG कोर्स कर रहे हों।
-
B.E./B.Tech फाइनल ईयर स्टूडेंट हों और न्यूनतम CGPA 7.5 होना चाहिए।
-
M.Sc. (फिजिक्स या केमिस्ट्री) के छात्र, जिनके पहले वर्ष में 75% अंक हों।
-
आयु सीमा: अधिकतम 25 वर्ष (20 जुलाई 2025 तक)।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
-
शॉर्टलिस्टिंग सूचना: 22 जुलाई 2025
-
इंटरव्यू की तिथि: 26 जुलाई 2025
-
इंटर्नशिप शुरू: 1 अगस्त 2025 से
