महासमुंद। शहर में सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए नगर पालिका का अमला मंगलवार की सुबह निकला। इस दौरान कौशिक कॉलोनी में नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ मिला। सीएमओ टॉमसन रात्रे ने मौके पर ही कर्मचारियों की फटकार लगाई बाद नालियों की सफाई कराई।

इधर सीएमओ ने स्वच्छता टीम के साथ कालेज रोड का भी निरीक्षण किया। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका की टीम हर रोज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करती है।

इसी के तहत सीएमओ टॉमसन रात्रे सहित नगर पालिका का अमला सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार की सुबह निकले। इस दौरान कौशिक कॉलोनी में जलभराव की स्थिती थी, इसके पीछे की वजह यह थी कि भवन निर्माण सामाग्री नाली में गिरने से नाली जाम हो गई थी।सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमओ ने सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह सतत मॉनीटरिंग कर रोज रिपोर्ट दे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *