बिलासपुर|News T20: जहां पर दंपति एक ही समय में समान स्‍तर के पदों पर सेवाएं भी देते नजर आए हों और ऐसे उदाहरण बिरले ही देखने को मिलते हैं जहां दंपति ही एक-दूसरे का कार्यभार सौंपा हो.

कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब आईपीएस साक्षी वर्मा ने अपने आईपीएस पति डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को अपना कार्यभार सौंपा.

दरअसल प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इसमें इस दंपति के तबादला आदेश भी शामिल थे. डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एसपी बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे तो इनकी धर्मत्नी साक्षी वर्मा एसपी कुल्लू के पद पर कार्यरत थी. सरकार ने डा. कार्तिकेयन को एसपी कुल्लू बनाया और उनकी धर्मपत्नी को साक्षी वर्मा को एसपी मंडी के पद पर तैनाती दी है.

अपनी धर्मपत्‍नी से कार्यभार लिया, कुल्‍लू के एसपी बने डा. कार्तिकेयन

शुक्रवार को डा. कार्तिकेयन कुल्लू पहुंचे और अपनी धर्मपत्नी से कार्यभार लेने के बाद पत्नी को ज्वाईनिंग करवाने के लिए मंडी पहुंचे. यहां साक्षी वर्मा ने अपने पति की मौजूदगी में एसपी मंडी का कार्यभार संभाला. अब यह दंपति एक साथ लगते जिलों में अपनी सेवाएं देंगे. साक्षी वर्मा कुल्लू से पहले किन्नौर की एसपी भी रह चुकी हैं और एएसपी शिमला के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. सुंदरनगर में बतौर प्रोबेशनर अधिकारी कार्य कर चुकी हैं.

केरल कैडर में रहने के बाद डा. कार्तिकेयन ने चुना हिमाचल कैडर

डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन बिलासपुर से पहले ऊना और हमीरपुर के एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा वह मंडी में एसपी विजिलेंस के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. खास बात यह है कि कार्तिकेयन पहले केरल कैडर में थे. वहां पांच साल सेवाएं देने के बाद उन्होंने हिमाचल कैडर चुना और अब यहां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *