
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की है। इस समझौते के तहत दोनों देश मिलकर पाकिस्तान में मौजूद “विशाल तेल भंडारों” का संयुक्त रूप से विकास करेंगे। ANI की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर साझा की। उन्होंने लिखा कि हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे।”
एक उपयुक्त अमेरिकी तेल कंपनी का चयन किया जा रहा
खबर के मुताबिक, ट्रंप ने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए एक उपयुक्त अमेरिकी तेल कंपनी का चयन किया जा रहा है, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। मजाकिया लहजे में उन्होंने जोड़ा- कौन जानता है, शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे। हालांकि, ट्रंप द्वारा जिन तेल भंडारों का जिक्र किया गया है, उनकी सटीक जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

पाकिस्तान से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी इस समझौते को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इस समय पाकिस्तान तेल की अधिकांश आपूर्ति मध्य पूर्व से करता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि देश के पास समुद्री क्षेत्र में अभी तक अनदेखे बड़े तेल भंडार मौजूद हैं। तकनीकी क्षमता और वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते इन क्षेत्रों का दोहन अब तक संभव नहीं हो सका है। पाकिस्तान बीते वर्षों से इन क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है।
भारत को लेकर कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत की व्यापार नीतियों को “सबसे कठिन और अपमानजनक करार दिया है। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा- कुछ भी ठीक नहीं चल रहा! इसलिए भारत को अब 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा, साथ ही ऊपर बताई गई वजहों के लिए एक अतिरिक्त जुर्माना भी लगेगा। दिनभर राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ को कई बार मुद्दा बनाया और आलोचना की। उन्होंने भारत की सदस्यता वाले ब्रिक्स (BRICS) समूह — ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका — को “अमेरिका विरोधी गठबंधन” बताया।
