
सूरजपुर/ जिला सूरजपुर अंतर्गत विभागीय विज्ञापन क्रमांक 339 एवं 338/ डी०एम०एफ०/ स्थापना / संविदा नियुक्ति/2025-26/सूरजपुर, दिनांक 30.06.2025 के तारतम्य में समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का संवीक्षा उपरांत पात्र/अपात्र सूची तैयार कर दिनांक 02/08/2025 प्रातः 01ः00 बजे से दिनांक 06/08/2025 सायं 05:00 बजे तक ऑनलाइन जिले कि एनआईसी की वेबसाइट www.surajpur.gov.in के माध्यम से दावा आपत्ती आमत्रित किये गये थे।
उक्त भर्ती में कुल प्राप्त आवेदनों हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किया जिसमें कुल 20 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए। जिसका समिति द्वारा दावा आपत्ती का विषय एवं विवरण बार निराकरण कर सूची तैयार किया। तत्पश्चात पात्र आवेदकों की मेरिट सूची तैयार किया गया साथ ही भर्ती हेतु विज्ञापन कि नियम कंडिका क्रमांक 03 (3.1) के परिपालन में पात्र आवेदकों की मेरिट सूची अनुसार मूल दस्तावेज सत्यापन आमंत्रण हेतु कुल 27 आवेदकों कि सूची तैयार किया।

सूरजपुर जिले के आवेदकों को विज्ञापन अनुसार प्राथमिकता दिया जाना प्रावधानित है ऐसी स्थिति में जिले के बाहर के पात्र पाए गए 03 आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित नहीं किया गया है। उक्त के परिपालन में दिनांक 25/08/2025 प्रातः 11:00 बजे से उक्त सूची अनुसार दस्तावेज सत्यापन हेतु नामांकित आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु कार्यालय, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला सूरजपुर (छ०ग०) में आमंत्रित किया गया है। दस्तावेज सत्यापन हेतु समस्त नामांकित आवेदक प्रातः 11:00 बजे उक्त कार्यालय में अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
