कहते हैं ना कि जोड़ियां आसमान से बनकर आती है. धरती पर सिर्फ कुछ परिस्थितियां बनती है जो इन जोड़ों को आपस में मिला देता है. कुछ कपल्स को देखकर वाकई इस बात पर यकीन हो जाता है. सोसाइटी आम कपल्स को छोटे-मोटे चीजों के लिए ताना मारना नहीं छोड़ता. ऐसे में जरा उस कपल के बारे में सोच लीजिये, जो ड्वार्फिज्म से प्रभावित है. ये एक ऐसी रेयर कंडीशन है, जो पंद्रह से चालीस हजार लोगों में किसी एक को अपनी चपेट में लेता है.
पहले के समय में कम हाइट के लोगों की जिंदगी नर्क जैसी हो जाती थी. तानों के बीच उन्हें अपनी पूरी जिंदगी बितानी पड़ती थी. लेकिन अब ये लोग नॉर्मल लाइफ बिताने की कोशिश कर रहे हैं. कई ऐसे लोग, जो बौनेपन का शिकार हैं, सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं. इन्हीं में शामिल है ये एक कपल, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. चार्ली और कुलीन ने 2012 में शादी की थी. दोनों ही अलग-अलग तरह के बौनेपन से ग्रसित हैं.
ऐसे निकले तीन बच्चे
पहली बार प्रेग्नेंट हुआ कपल काफी खुश था. साथ ही डरा हुआ भी था. जब प्रेग्नेंसी के दौरान जांच हुई, तो पता चला कि उनकी पहली बेटी भी बौनेपन का शिकार है. कुछ ऐसा ही उनकी दूसरी बेटी के साथ भी हुआ. दो बच्चों के बौनेपण का शिकार होने के बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली का स्ट्रगल शेयर करना शुरू किया. जब कपल तीसरी बार प्रेग्नेंट हुआ तो काफी डरा हुआ था. हालांकि, खुशखबरी ये थी कि तीसरा बच्चा ड्वार्फ नहीं था. वो नॉर्मल हाइट के साथ पैदा हुआ और अपने माता-पिता में से किसी की कमी को इन्हेरिट नहीं किया. आज ये फैमिली सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. जहां कुछ लोग इन्हें नेगेटिव कमेंट्स से परेशान करते हैं, वहीं कई इनके जज्बे की तारीफ भी करते हैं.