रायपुर| News T20: छत्तीसगढ़ के राज्य अतिथ गृह पहुना में सीएम विष्णु देव साय ने वर्ष 2024 के लिए छत्तीसगढ़ के शासकीय कैलेण्डर का विमोचन किया। कैलेंडर सुशासन के चित्रम के साथ सूर्यादेय थीम पर आधारित है।

मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की फोटो है। जबकि जनवरी माह में प्रभु श्री राम के चित्र के साथ भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनः प्रतिष्ठा के संकल्पना लिए अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर को दर्शाया गया है।

सारंगढ़,बिलाईगढ़ के डीएम ने सभी बीएई को कैंप लगाकर छुटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। शासन के जन कल्याणकारी कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिले वासियों को 8,9,10 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली शिविर में अपना-अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की।

जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने बताया कि जिले के लगभग सात लाख जनसंख्या में से सवा पांच लाख लोगों का ही कार्ड बना है। वहीं अब 8,9,10 जनवरी 2024 को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाभियान चलाया जाएगा।

सीएमओ ने कहा कि महाभियान के दौरान विकासखंड बरमकेला के 55, विकासखण्ड बिलाईगढ़ के 109 तथा विकासखंड सारंगढ़ के 96 ग्रामों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिले के सभी ग्रामों में पंचायत सचिवों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों के पास शिविर से पूर्व ही छूटे हुए व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। कलेक्टर ने सभी ग्राम कोटवारों के माध्यम से एक दिन पूर्व तथा शिविर के दौरान प्रतिदिन मुनादी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *