
रायपुर। राजधानी रायपुर के कोटा थाना क्षेत्र से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। यहां खल्लारी मंदिर गली में युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक पर पत्थर से हमला कर दिया गया। इस हमले में इब्राहीम टांडि नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
देर रात हुआ हमला, खून से लथपथ पहुंचा घर
यह घटना 16 अगस्त 2025 की रात करीब 11:30 बजे हुई। घायल युवक इब्राहीम टांडि जब अपने दोस्तों के साथ घर लौटा तो उसके सिर से लगातार खून बह रहा था। मां ने पूछा तो उसने पूरी घटना बताई।

गाली-गलौज से शुरू हुई बात, पत्थर से किया हमला
इब्राहीम ने बताया कि वह रात को खल्लारी मंदिर गली में टहल रहा था। तभी मोहल्ले का युवक संकेत बेहरा उसे गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो संकेत ने थप्पड़ मार दिया और अपने भाई अंशु बेहरा को बुला लिया। दोनों भाइयों ने मिलकर इब्राहीम को घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी।
इसी दौरान अंशु बेहरा ने पत्थर उठाकर इब्राहीम के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया और अर्ध-चेतन अवस्था में पहुंच गया। उसके दोस्तों ने किसी तरह उसे घर पहुंचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मां ने की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया केस
घायल युवक की मां, जो नालंदा परिसर में सफाई का काम करती हैं, अपने बेटे को लेकर तुरंत थाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि इस घटना को कई राहगीरों और उसके दोस्तों ने भी देखा है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों संकेत बेहरा और अंशु बेहरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी), 34 (साझा आपराधिक कृत्य) और 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
कोटा थाना पुलिस ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रायपुर में बढ़ रही मारपीट की घटनाएं
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में हाल ही में आपसी रंजिश और बदले की भावना से होने वाली मारपीट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
