देश का सबसे स्वच्छ और साफ शहर में मध्य प्रदेश का इंदौर शुमार है. इंदौर के बाद स्वच्छ शहरों की लिस्ट में नवी मुंबई, विशाखापत्तनम जैसे कुछ नाम शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे गंदा शहर कौन सा है? वो किस राज्य में है? आपको बता दें कि देश का सबसे गंदा शहर यूपी-बिहार में नहीं, बल्कि किसी और राज्य में है.
01
हर साल देश में स्वच्छ और गंदे शहरों को लेकर सर्वेक्षण होता है. इसमें कुछ नए नाम जुड़ते हैं, तो कुछ पुराने नाम लिस्ट से बाहर हो जाते हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर 2021 से 2023 तक देश का सबसे स्वच्छ शहर है. स्वच्छ शहरों की इस लिस्ट में नवी मुंबई, विशाखापत्तनम जैसे कुछ नाम शामिल हैं.
02
स्वच्छ शहरों के बारे में अक्सर न्यूज में भी पढ़ने को मिल जाता है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे गंदा शहर कौन सा है? तो शायद आपको इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं होगी. लेकिन इस लिस्ट में शामिल शहर का नाम देखकर आप हैरान रह जायेंगे. हालांकि, वो शहर यूपी-बिहार का नहीं है, बल्कि किसी और राज्य का है.
03
अब जेहन में सवाल यह उठता होगा कि अगर वो शहर यूपी-बिहार का नहीं है, तो फिर किस राज्य का है? तो हम आपको इसका जवाब देंगे. वो शहर पश्चिम बंगाल में है, जिसका नाम वहां के बड़े शहरों में शुमार है. जानकर आपको भी हैरानी होगी. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार, पश्चिम बंगाल का हावड़ा (Howrah, West Bengal) भारत के सबसे गंदे शहर में (Dirtiest City of India) शुमार है. इतना ही नहीं, एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष 10 सबसे गंदे शहर पश्चिम बंगाल के ही हैं.
04
हावड़ा के अलावा, सूची में कल्याणी, मध्यमग्राम, कृष्णानगर, आसनसोल, रिशरा, बिधाननगर, कचरापारा, कोलकाता और भाटपारा शामिल हैं. कोलकाता और भाटपारा को छोड़कर सभी सबसे गंदे शहरों ने स्वच्छता में 1000 से कम नंबर मिले. इसके अलावा आपको बता दें कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का लाहौर पहले स्थान है, लेकिन इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली दुनिया में दूसरी सबसे प्रदूषित सिटी है. दिल्ली के अलावा वियतनाम का हनोई और इजिप्ट का काइरो प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हैं