
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक शिक्षण संचालनालय ने अनधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए जल्द ही कठोर कदम उठाए जाने की तैयारी की जा रही है।
तीन माह से अधिक अनुपस्थित कर्मचारियों की बनेगी सूची

लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि तीन महीने या उससे अधिक समय से बिना अनुमति के अनुपस्थित चल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार कर जल्द भेजी जाए।
हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों भेजना अनिवार्य
निर्देशों में यह भी साफ किया गया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों भेजना अनिवार्य है। संचालनालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इस आदेश का पालन करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सिर्फ दो दिन का समय, रिपोर्ट सौंपना अनिवार्य
सभी संयुक्त संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे दो दिन के भीतर अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची मुख्यालय को भेज दें। समय सीमा के भीतर रिपोर्ट न भेजने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, सूची मिलने के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन या अन्य विभागीय कार्यवाही शुरू की जा सकती है। लोक शिक्षण संचालनालय इस बार अनुपस्थित कर्मचारियों पर पूरी तरह सख्ती के मूड में है।
