भिलाई (newst20)। अंचल के मशहूर शायर शमीम बिलासपुरी द्वारा लिखित पहली किताब दिल की आवाज़ का रस्म ए इज़रा (विमोचन) शनिवार 29 दिसंबर 2024 की शाम 7 बजे मुस्लिम मेमन जमात इमली पारा में किया जाएगा ।
इस मौके पर मेहमान ए ख़ुसूशी के तौर पर बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव , मुस्लिम मनिहार जमात के प्रदेश अध्यक्ष (राजनंदगांव) और मुस्लिम मनिहार समाज के स्टेट सेक्रेटरी हाजी शमीम साहब (जगदलपुर) भी मौजूद रहेंगे ।
गौरतलब है कि मुस्लिम मनिहार जमात बिलासपुर के द्वारा प्रकाशित दिल की आवाज में नई और पुरानी पीढ़ी के लोगों के पसंदीदा अशआर शामिल किए गए हैं ।
इज़रा (विमोचन) के बाद कवि सम्मेलन और मुशायरे का एक मिला जुला प्रोग्राम भी रखा गया है । आयोजन समिति के शहजादा मनिहार , शहनवाज बटलर , मो आसिफ, अनीस रिजवी और पीर मोहम्मद ने दिल की आवाज के विमोचन के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की है ।