नई दिल्ली. मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट का ऐलान हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिली है. तेल कंपनियों ने 5 जून को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है. देश में चुनाव के रिजल्ट के बाद क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं? आइये जानते हैं.

सरकारी तेल कंपनियां दर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं. क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से भारत में ईंधन की कीमतों में बदलाव होता है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि चेन्नई में ईंधन की कीमतों में 23 पैसे की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या हैं ईंधन के रेट.

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम

-राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये, तो वहीं डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम 

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *