(बी डी निज़ामी की रिपोर्ट) भिलाई नगर (newst20)। लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार कांग्रेस वाला कमान ने छत्तीसगढ़ की बची हुई चार सीटों के लिए आज प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। उसमे जो सबसे महत्वपूर्ण नाम सामने आ रहा है वह है बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव का । देवेंद्र यादव जो की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी हैं , महापौर से लेकर दो बार की विधायकी तक का सफर देवेंद्र यादव ने भूपेश बघेल की छत्रछाया में ही गुजारा है । और इस बीच चाहे वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा हो या फिर मणिपुर से मुंबई तक । राहुल गांधी की दोनों यात्राओं में देवेंद्र यादव और उनके साथियों की बहुत बड़ी सहभागिता देखी गई है । खास बात यह है कि देवेंद्र यादव को बिलासपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा लगभग एक महीने से चल रही थी, जिस पर आज आखिरकार मोहर लग गई । अब देवेंद्र यादव जो कि वर्तमान में भिलाई नगर के दूसरी बार के विधायक हैं, और शराब घोटाले मामले को लेकर ई डी की जांच के दायरे में है । उनका नाम भी ed द्वारा आरोपितों की सूची में भी आ चुका है। साथ ही उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है । इन सब परिस्थितियों के बीच देवेंद्र यादव का बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाना निःसंदेह इस बात पर भी वजन देता है कि ऐसे समय में जबकि छत्तीसगढ़ में कई बड़े नेता लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते, स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत जो कि वर्तमान में भी सांसद हैं , के बाद देवेंद्र यादव का लोकसभा चुनाव में उतरना कई तरह के सवालों को जन्म देता है। बहरहाल आज जो पांच प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है उनमें चार छत्तीसगढ़ के हैं , जिनमे शशि सिंह सरगुजा से , dr मेनका देवी सिंह रायगढ़ से, और वीरेश ठाकुर कांकेर से प्रत्याशी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर में 26 अप्रेल को एवं बाकी स्थानों पर चारों 7 मई को चुनाव होने हैं , देखना है कि कांग्रेस ने जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है , उसे मतदाता कितना महत्व देते हैं और इसका चुनाव परिणाम में क्या प्रभाव पड़ता है इस पर सभी की निगाहें रहेंगी…