दुर्ग / राज्य शासन से प्राप्त आदेशो निर्देशो के इम्प्लीमेंट करवाने एवम उनके फीड बैक हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक डीएमसी सुरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में स्वच्छ प्रेरक मिडिल स्कूल पोटिया धमधा में आज सम्पन्न हुई जिसमें धमधा विकासखण्ड के 45 संकुल शैक्षिक समन्वयक सहित बीईओ कैलाश साहू, एबीईओ संगीता देवांगन, बेनीराम वर्मा, बीआरसी महावीर वर्मा शामिल हुए।

साथ ही अतिथियो हेतु एवं विद्यालय के बच्चो के लिए विकासखंड शिक्षाधिकारी और पोटिया शाला परिवार की तरफ से न्योता भोज का भी आयोजन करवाया गया। विद्यालय मे मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
ग्राम सरपंच उत्तम साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं जिला विकासखंड स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगणो के द्वारा बच्चो को मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण प्रदान करने हेतु इन्टीग्रेटेड टच स्क्रीन पैनल युक्त स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। इस क्लास के द्वारा बच्चे आडियो विडिओ सिस्टम से पढ़ सकेंगे।

इन बिंदुओं पर की गई समीक्षा –

आधार कैंप का आयोजन,एक पेड़ माँ के नाम, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, एफएलएन किचन शेड, प्रिंट रिच वातावरण, जर्जर भवन, फर्नीचर की आवश्यकता, बालवाड़ी की जानकारी इत्यादि जैसे शिक्षा विभाग की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित जानकारी की समीक्षा किया गया।

शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का विद्यालय रूपी बगिया में खिल रहे नन्हें पुष्पों को पल्लवित करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू जी के पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।

शिक्षक स्टाफ को मिली शाबाशी –

अतिथियों ने उत्कृष्ठ कार्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय के रूप में पुरष्कृत शाला पोटिया के शिक्षक, स्टाफ की पीठ थपथपाई। एनएमएमएसई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में धमधा सहित जिले व राज्य में दुर्ग जिले के बच्चो का उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पवन सिंह को शाबाशी दी गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *