
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निकुम में उपसरपंच गोपेंद्र कुमार साहू (36 वर्ष) के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसाब-किताब के विवाद में बिगड़े हालात
गोपेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि गांव में लगभग 20 लोगों ने मिलकर एक सामूहिक बचत कमेटी बनाई है। 25 जून की रात लगभग 8:30 बजे सभी सदस्य भाठापारा बाजार में हिसाब-किताब के लिए एकत्रित हुए थे। उसी दौरान सदस्य चिंतामणी साहू, जो पहले उधार ले चुका था, से जब पैसे लौटाने को कहा गया, तो वह भड़क गया।

गाली-गलौज और मारपीट में तीन आरोपी
चिंतामणी ने रूपेंद्र साहू और दिनेश साहू के साथ मिलकर उपसरपंच के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस जांच जारी, गांव में तनाव लेकिन हालात काबू में
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है। हालांकि, पुलिस की सक्रियता के चलते स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है। ग्रामीणों में अब इस विवाद को लेकर चर्चा बनी हुई है।
