दिल्ली ब्लास्टः रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पर भी धमाके का असर, पोस्टपोन हुआ ट्रेलर लॉन्च, जानें अब किस दिन होगा जारी...

दिल्ली के लाल किला में हुए ब्लास्ट ने सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बॉलीवुड कलाकारों ने भी इस घटना पर गुस्सा और दुख जाहिर किया है। एक तरफ जहां मीका सिंह ने दिल्ली ब्लास्ट के चलते अपना शो रद्द कर दिया है तो वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर भी इसका असर देखने को मिला।

मेकर्स ने दिल्ली ब्लास्ट के चलते रणवीर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स ने इस संबंध में एक पोस्ट भी शेयर किया है। धुरंधर का ट्रेलर बुधवार 12 नवंबर, 2025 को होना था। ये फैसला सोमवार रात लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए दिल्ली बम विस्फोट के पीड़ितों और प्रभावित परिवारों के सम्मान में लिया गया है।

धुरंधर की टीम का पोस्ट

धुरंधर के मेकर्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “कल दिल्ली विस्फोट से प्रभावित पीड़ितों और परिवारों के सम्मान में, 12 नवंबर को होने वाला धुरंधर ट्रेलर लॉन्च स्थगित कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च की संशोधित तारीख और विवरण जल्द ही साझा किए जाएंगे। आपकी समझ के लिए धन्यवाद। जियो स्टूडियोज़, बी62 स्टूडियोज और टीम धुरंधर।”

कब रिलीज हो रही है धुरंधर?

रणवीर सिंह स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। धुरंधर के मेकर्स ने 6 जुलाई 2025 को फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी किया था। इस टीजर को दर्शकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘धुरंधर’ एक डार्क और एक्शन से भरपूर थ्रिलर है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद दर्शक इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।

धुरंधर की कास्ट

इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिनके लुक पहले ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर चुकी हैं।

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह एक्शन स्पाई थ्रिलर एक सच्ची घटना पर आधारित है, हालांकि, निर्माताओं ने इसके कथानक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले किया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *