By Poornima

Bhilai

लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार बम विस्फोट में छत्तीसगढ़ की भी एक कार क्षतिग्रस्त हुई है।

घटनास्थल के पास छत्तीसगढ़ की एक कार मारुति फ्रांग्स सीजी 04 पीवाय 6021 को स्पॉट किया गया है। कार को भारी नुकसान पहुंचा है।

आशंका जताई जा रही है कि, छत्तीसगढ़ के नागरिकों के भी हादसे के चलते चोट लगी हो सकती है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई खबर नहीं है।

आरटीओ की वेबसाइट के अनुसार इस कार का रजिस्ट्रेशन रायपुर स्थित स्काई ऑटोमोबाइल से हुआ था और मालिक बालोद के सिरी गांव के प्रशांत बघेल बताया गया है। परिवहन विभाग और कंपनी रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर रायपुर निवासी अभिषेक साहू का दर्ज है।

गाड़ी प्रशांत बघेल के छोटे भाई दिल्ली में सेल्फ ड्राइव में है। यह कार अक्टूबर में ही दिल्ली की ओर जाना बताया गया इस दौरान कार पर तीन चालान रसीदें भी कट चुकी हैं।

इनमें से दो ओवरस्पीडिंग और एक काली फिल्म के इस्तेमाल पर काटा गया है। 19 अक्टूबर को वृंदावन में और 22 अक्टूबर को नागचला में ओवरस्पीड के लिए 15-1500 रूपए के और काली फिल्म के लिए 6000 रूपए के चालान हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *