Deepika Padukone Cheers Nick Jonas: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली और ग्लोबल आइकन कहे जाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और एक्टर-सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने भाइयों जो जोनस और केविन जोनस ने पहली बार इंडिया में अपनी परफॉर्मेंस दी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, इंडिया में निक का स्वागत भी फैंस ने बड़ी गर्मजोशी के साथ किया.
लोलापालूजा इंडिया शो के दौरान निक ने अपनी आवाज से फैंस का दिल जीत लिया. इवेंट में उमड़ी भीड़ निक का लगातार ‘जीजी जीजू’ कहकर बुला रही थी. इवेंट की कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. कई सेलेब्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. इस बीच अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लॉलापालूजा इंडिया 2024 (Lollapalooza India 2024) में निक का एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की.
दीपिका ने की निक जोनस की तारीफ
दरअसल, इवेंट के दौरान निक ने सिंगर और रैपर किंग (King) के साथ उनके सबसे फेमस और पसंदीदा गाने ‘मान मेरी जान’ पर परफॉर्म किया, जिसने फैंस को खूब उत्साहित कर दिया. बुधवार को, दीपिका पादुकोण ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक जोनस की जमकर तारीफ की. दीपिका ने अपनी स्टोरी पर निक का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ सिंगर किंग भी नजर आ रहे हैं और दोनों ‘मान मेरी जान’ गा रहे हैं. उन्होंने निक और प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी टैग करते हुए लिखा, ‘सो कूल’.
तापसी ने भी किया था निक को चीयर
इससे पहले इस इवेंट में शामिल हुईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इंस्टाग्राम पर निक के परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय किया और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जीजाजी स्टेज पर हैं’. बता दें, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा काफी लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों ने साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम किया था. फिलहाल, दीपिका डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में देखा जा रहा है, जो 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं.